पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
Panchayat Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' के फैंस के लिए खुशखबरी मेकर्स ने 'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और इस बार यह पहले से तय तारीख से भी जल्दी आ रही है। पहले 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली यह सीरीज अब 24 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह खुलासा एक मजेदार प्रोमो वीडियो के जरिए किया गया। जिसमें फुलेरा गांव का चुनावी माहौल और किरदारों की खट्टी-मीठी नोकझोंक दिखाई गई है।
फुलेरा में फिर गूंजेगा हंसी का ठहाका
पंचायत' ने अपनी सादगी भरी कहानी और शानदार किरदारों के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। सीजन 4 में भी जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे), फैसल मलिक (प्रहलाद), चंदन रॉय (विकास), संविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (भूषण), सुनीता राजवार (क्रांति देवी) और पंकज झा जैसे कलाकार अपनी मौजूदगी से कहानी को और रंगीन बनाएंगे। इस बार कहानी फुलेरा में पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां भूषण और मंजू देवी के बीच प्रधानी की जंग और भी मजेदार होगी। साथ ही अभिषेक और रिंकी के रिश्ते में नई झलकिया देखने को मिलेगी।
क्या होगा खास इस सीजन में?
'पंचायत 4' को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। जिसके लेखक चंदन कुमार और निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय हैं। सीजन 3 के अंत में प्रधान जी की हालत और फुलेरा में बदलाव की कहानी अधूरी छूटी थी। जिसे अब चौथा सीजन आगे बढ़ाएगा। कॉमेडी, ड्रामा और ग्रामीण भारत की सादगी का मिश्रण इस सीजन को भी खास बनाएगा।
कहां और कब देखें?
'पंचायत सीजन 4' 24 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जहां आप देख सकतें हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। और कोई मीटिंग कैंसिल करने की बात कह रहा है तो कोई सीजन 5 का इंतजार शुरू करने की।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply