खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर…Asia Cup में भारत की जीत पर PM मोदी का वायरल बयान, ट्वीट कर दी बधाई

PM Modi On Team India Win:भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। यह भारत का 9वां एशिया कप टाइटल है, जिससे वह टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है। भारत ने इस बार पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और फाइनल में पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर खिताबी जीत दर्ज की। जैसे ही टीम इंडिया की जीत की खबर आई, देशभर में जश्न का माहौल बन गया और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, "एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। टीम ने एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा। कामना है कि टीम इसी तरह आगे भी देश का परचम लहराए।" वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने अंदाज में बधाई दी और लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।"
नेताओं ने भी सराहा प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, "पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैम्पियन रहेगा।" केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इसे “भारत का विजय तिलक” बताया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “एकता जीत की बुनियाद होती है।” बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी लिखा, "हमने पाकिस्तान को तीन बार हराकर एशिया कप जीता है।" बता दें, ये कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत का लगातार दूसरा व्हाइट बॉल खिताब है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply