Kerala: फूलों की सजावट में 'ऑपरेशन सिंदूर' और RSS झंडे से विवाद, कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Kerala News:केरल के कोल्लम जिले में पार्थसारथी मंदिर के बाहर बनाए गए पूक्कलम (फूलों की सजावट) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का झंडा और 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखे जाने का मामला तूल पकड़ गया है। सस्तमकोट्टा पुलिस ने इस घटना को लेकर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि मामला 'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द से नहीं, बल्कि विशेष रूप से आरएसएस के झंडे के इस्तेमाल से जुड़ा है, क्योंकि इससे क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका थी। पहले ही सीपीआई (एम) और बीजेपी को पूक्कलम में किसी भी राजनीतिक प्रतीक या झंडे का उपयोग न करने की हिदायत दी गई थी, जिस पर दोनों पक्ष सहमत थे। लेकिन इस शर्त के उल्लंघन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
बीजेपी का तीखा पलटवार, FIR को बताया शर्मनाक
केरल बीजेपी प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया और इसे 'शर्मनाक' और 'देशद्रोही' करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना के साहस का प्रतीक है, जिसने 26निर्दोष यात्रियों की हत्या का बदला लिया था। चंद्रशेखर ने एफआईआर को सैनिकों और आतंकवाद पीड़ितों का अपमान बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने केरल पुलिस और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चेतावनी दी कि केरल को 'जमात-ए-इस्लामी या पाकिस्तान के इशारों' पर चलने वाली जमीन नहीं बनने दिया जाएगा।
पुलिस ने समझौते के उल्लंघन पर की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में पहले से तनाव को देखते हुए दोनों दलों को पूक्कलम में राजनीतिक प्रतीकों से बचने की सलाह दी गई थी। सहमति के बावजूद आरएसएस का झंडा लगाए जाने से स्थिति बिगड़ने का खतरा था, जिसके चलते केस दर्ज किया गया। यह विवाद केरल की राजनीति में एक नया तनाव पैदा कर सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply