MP News: ‘मैं सीएम पद का दावेदार नहीं’, मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
MP News: मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है। भाजपा ने कांग्रेस को भारी मतों से हराया। जहां भाजपा ने इस चुनाव में 230 में से 163 सीटें जीती तो वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीटें ही आई। भाजपा की इस जीत के बाद मध्य प्रदेश का कौन सीएम होगा इसी पर चर्चा हो रही है। दरअसल, भाजपा ने पीएम मोदी के फेस पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा था। सीएम की इस रेस में सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान का नाम चल रहा था।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शिवराज सिंह चौहान ही एक बार फिर मध्य प्रदेश के सीएम बनेंगे क्योंकि उनकी योजनाओं के वजह से ही मध्य प्रदेश में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीत पाई। लेकिन अब इन कयासों पर विराम लगता दिख रहा है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी किया है और एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।"
‘मैने किया अपने आप को समर्पित’
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा,“मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने का मौका मिला है। उनके नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारी आंखों के सामने भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। इस मिशन को पूरा करने में एक कार्यकर्ता के नाते मैंने हमेशा अपने आप को समर्पित किया है।”
जनता को दिया धन्यवाद
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को भी धन्यवाद दिया और कहा, “मैं मध्य प्रदेश की जनता का ह्दय से आभारी हूं। विधानसभा के चुनाव में उनका भरपूर प्यार और आशीर्वाद हमें मिला है। अभूतपूर्व जनसमर्थन, मेरे भाइयों ने, मेरी लाडली बहनों और भांजे-भांजियों ने जो प्यार औऱ समर्थन दिया मैं उसका आभारी हूं। हम उनके लिए काम करते रहेंगे।”
Leave a Reply