महंगाई का जोरदार झटका! अब दूध पीना हुआ महंगा, मदर डेयरी ने कीमतों में किया इजाफा
नई दिल्ली: इस महंगाई के दौर में देश की जनता को जोरदार झटका लगा है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें बुधवार सुबह से लागू हो जाएंगी। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के सभी राज्यों में दूध के दामों में प्रभाव देखने को मिलेगा। मदर डेयरी ने जनता को महंगाई का जबरदस्त झटका दिया है।
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 30 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। यह बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य बाजारों में सभी प्रकार के दूध पर लागू है। कंपनी ने कहा है कि खरीद लागत में 4-5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि, गर्मी और हीटवेव के कारण दूध उत्पादन में कमी के चलते यह कदम उठाया गया है।
नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में
फुल क्रीम दूध: 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड दूध: 56 रुपये से 57 रुपये प्रति लीटर
डबल टोन्ड दूध: 49 रुपये से 51 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध: 57 रुपये से 59 रुपये प्रति लीटर
बल्क वेंडेड दूध (टोन्ड): 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी लागत का केवल आंशिक हस्तांतरण है, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ध्यान रखा जा सके।
Leave a Reply