Kriti Sanon ने हासिल की एक और उपलब्धि, एक्ट्रेस को मिला आइकॉनिक UAE गोल्डन वीजा
Kriti Sanon: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा कृति सेनन अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। बीते साल एक्ट्रेस को ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था वहीं अब एक्ट्रेस ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, कृति सेनन को आइकॉनिक यूएई गोल्डन वीजा से नवाजा गया है। कृति सेनन को ये अवॉर्ड ईसीएच डिजिटल सीईओ इकबाल मार्कोनी की ओर से प्रदान किया गया है। सम्मान मिलने पर कृति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘यूएई गोल्डन वीजा पाना सम्मान की बात है। मेरे दिल में दुबई के लिए एक खास जगह है और मैं इसकी खूबसूरत संस्कृतिक का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।’
कृति सेनन से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके पास गोल्डन वीजा है। उन सेलेब्स में शाहरुख खान एंड फैमिली, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी, दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल शामिल हैं।
2019 में हुई थी शुरुआत
बता दें, इस वीजा की शुरुआत साल 2019 से हुई है। गोल्डन वीजा सिस्टम लॉन्ग टर्म रेजिडेंस की सुविधा देती है। इस वीजा के मिलने के बाद विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने की सुविधा मिलती है।
कृति सेनन का वर्क फ्रंट
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तोएक्ट्रेस इन दिनों अमित जोशी और आराधना साह की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में कृति पहली बार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बता दें, कृति सेनन की आखिरी रिलीज हुई फिल्म विकास बहल की गणपथ थी। इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं।
Leave a Reply