यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब उधमपुर स्टेशन के नाम से नहीं होगा टिकट बुक, शहीद कैप्टन तुषार महाजन से जुड़े तार
Udhampur Railway Station: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया है। अब स्टेशन शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। अब इस स्टेशन से संबंधित सभी रेलवे टिकट, साइन बोर्ड, टाइम टेबल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नया नाम उपयोग में लाया जा रहा है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दी है। बता दें, यह फैसला शहीद कैप्टन तुषार महाजन के बलिदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है। जिन्होंने साल 2016में पुलवामा में आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान गंवाई थी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने क्या कहा?
उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा 'इस फैसले ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस क्षेत्र को दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता को दोहराया है।' उन्होंने आगे कहा कि कम्प्यूटरीकृत टिकटिंग प्रक्रिया में गंतव्य का नाम 'उधमपुर' छूट गया था। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से इस त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कौन थे कैप्टन तुषार महाजन?
कैप्टन तुषार महाजन भारतीय सेना के 9 पैरा विशेष बल के एक बहादुर अधिकारी थे। फरवरी 2016 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (J&KEDI) की इमारत पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया और अपने एक सहकर्मी की जान बचाई। लेकिन दुख की बात यह है कि वह खुद इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। इसलिए उनके साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा गया है।
Leave a Reply