America-Britain को हूती विद्रोहियों की चेतावनी! कहा- हिसाब चुकाना पड़ेगा
Houthi Rebels: इजरायल हमास की जंग अब सिर्फ दो समूहों की जंग नहीं रह गई है। पिछले कुछ घंटों में ऐसा कुछ हो गया जिसके बाद एक और बड़े युद्ध ने जन्म ले लिया। दरअसल, इजराइल-हमास जंग के चलते हूती विद्रोही लाल सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिससे नाराज हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है।
मिडिल-ईस्ट की जंग अब सिर्फ मिडिल-ईस्ट तक सीमित नहीं रहने वाली है। शायद ही अब किसी भी पक्ष के लिए अपने कदम पीछे खींचना मुमकिन हो। 11जनवरी की रात कुछ ऐसा हुआ जिससे हूती विद्रोहियों की नींद उड़ गई।
रात के क़रीब दो बज कर 30मिनट पर गठबंधन देशों की मदद से अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए हैं। इन हमलों में हूतियों के रडार सिस्टम, एयर डिफेन्स सिस्टम और हथियारों के भंडारों को निशाना बनाया गया। अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहों ने बीते साल 17अक्तूबर से लेकर अब तक लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री रास्तों पर 27जहाज़ों पर हमले किए हैं।
हूतियों ने किया जंग का ऐलान
ऐसे में ये हमले लाल सागर हूतियों के बढ़ते हमलों का जवाब है। इन हमलों के बाद हूतियों ने भी जंग का ऐलान कर दिया है और जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। हूती विद्रोहियों ने कहा है कि यमन पर हमले के अमेरिका और ब्रिटेन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हूती के सुप्रीम लीडर अब्देल मालेक-अल हूती ने कहा है कि हम किसी भी अमेरिकी हमले का करारा जवाब देंगे। जवाब न केवल उस ऑपरेशन के स्तर पर होगा जो हाल ही में 24से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों के साथ किया गया था, बल्कि उससे भी बड़ा होगा। लाल सागर में हम हमले नहीं रोकने वाले, जब तक कि गाजा जंग खत्म नहीं होती। इन हमलों के लिए अमेरिका और ब्रिटेन को भारी कीमत चुकानी होगी। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि ये हमले हूती विद्रोहियों सबक सिखाने के लिए हैं।
विश्व में नए युद्ध का जन्म
अमेरिका ने ये साफ़ कर दिया कि अगर हूती लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखते हैं तो यमन में और ज्यादा हमले किए जाएंगे। जिसके जवाब में हूतियों ने भी जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। अमेरिका और ब्रिटेन का ये कदम विश्व एक नए युद्ध को जन्म देता दिख रहा है जिससे काफी बड़ी तबाही आ सकती है।
Leave a Reply