जीत की पटरी पर लौट चुकी है गुजरात, जानें संभावित प्लेइंग 11
GT vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में धूल चटाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टक्कर आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के साथ होगी। हार्दिक पांड्या की वापसी के साथ ही गुजरात जीत की पटरी पर लौट चुकी है और पिछले मैच में टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था।
बता दें कि रॉयल्स कहीं अधिक क्लिनिकल रही है, यही वजह है कि वह इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठी है। अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराने के बाद, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया। वे किसी तरह पिछले खेल में एमएस धोनी को विशेष रूप से रोकने में सफल रहे, लेकिन अब आगे बढ़ने और गति को बनाए रखने के लिए देखेंगे।
जीत की पटरी पर लौट चुकी है गुजरात
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पीटा था। बल्लेबाजी में शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन जमकर रन उगल रहा है। गिल अब तक खेले 4 मैचों में 183 रन जड़ चुके हैं। वहीं, पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान बतौर फिनिशर कमाल रहे हैं।
गुजरात टाइटन्स
संभावित XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल
राजस्थान रॉयल्स
संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply