पंजाब से दो आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी; बरामद हुआ चाइनीज हथियार
2 Terrirost Arrest From Punjab: पंजाब के गुरदासपुर के सिटी थाने के बाहर 25 नवंबर की रात ग्रेनेड हमला करने वाले दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच से स्पष्ट हुआ कि पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी और उसका साथी जीशान अख्तर इस हमले का मास्टरमाइंड था। दोनों आतंकियों के कब्जे से एक ग्रनेड और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं, जो चीन में बनाए गए थे।
डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि शहजाद भट्टी की सहायता से अमेरिका में रहने वाला अमनदीप उर्फ अमन पंजाब में हमले करने के लिए स्थानीय युवाओं को भर्ती करता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आतंकियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर दोनों आतंकियों को दबोचा गया है।
गिरफ्तार आतंकियों की हुई पहचान
डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान होशियारपुर के तलवाड़ा कस्बा में रहने वाले नवीन और कुश के रूप में हुई है। डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार की रात किसी पुलिस इमारत पर ग्रनेड हमला करना था लेकिन, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने थाने पर हमले के मामले में दोनों को दो अन्य गुरदासपुर के गुरदित्त सिंह और होशियारपुर निवासी प्रदीप को दबोच लिया।
थाने पर किया गया था हमला
डीआईजी ने बताया कि 25 नवंबर को थाना सिटी गुरदासपुर के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें तीन लोग जख्म हो गए थे। हालांकि, पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना शाला के पास स्कूटी सवार किसी वारदात को फिर से अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कूटी पर सवार दोनों को आते देख रोकने कि कोशिश की लेकिन, आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आतंकी को गोली गई। जिससे वह जख्मी हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply