Ram Mandir: भक्तों की भारी भीड़ संभालने में प्रशासन के छूटे पसीने, खुद हालात का जायजा लेने पहुंचे CM योगी!
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ रही है। दरअसल, लोगों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सुरक्षाकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल पीएम मोदी की मौजूदगी में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।वहीं, CMयोगी आदित्यनाथ अयोध्या में हो रहे बवाल से बेहद नाराज हैं।
CM योगी खुद पहुंचे अयोध्या
जानकारी के मुताबिक, CMयोगी आदित्यनाथ अयोध्या में हो रहे बवाल से बेहद नाराज हैं। CMकी नाराजगी के बाद लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या पहुंच गए हैं। इसके बाद हालात जानने के लिए CMयोगी खुद अयोध्या पहुंचे हैं।जानकारी के मुताबिक, CMयोगी खुद मंदिर के ऊपर हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारी भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस दौरान कई बार भगदड़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नाराजगी जताई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज करीब 2।5 लाख से 3 लाख श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं। लगभग इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है। प्रशासन के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है।
भीड़ से की अपील
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के बारे में लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा, "यहां बड़ी संख्या में भक्त एकत्र हुए हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि कोई साथ ही, भक्त को असुविधा नहीं होनी चाहिए। मैं भक्तों से अपील करता हूं कि वे मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग न करें। भक्तों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें।"
Leave a Reply