7 अगस्त को इंडिया गठबंधन का महामंथन, जानें किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
INDIA Alliance Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की अगली बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर होगी। सूत्रों के अनुसार यह बैठक डिनर के दौरान होगी और कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में करीब 70-80 सीटों पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मामूली बहुमत से बनी और अगर 15 सीटें भी सही तरीके से हुईं होती, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। इसके साथ ही बिहार वोटर लिस्ट पुनरिक्षण, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर को जोड़ने का मुद्दा, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमेरिकी व्यापार समझौता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से संभावित टैरिफ पर चर्चा होगी।
विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?
विपक्ष की तरफ से बुलाई जा रही इस बैठक में फारूख अब्दुल्ला शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह बैठक में शामिल होंगे और बिहार एसआईआर की चर्चा करेंगे। जिसे भाजपा-जदयू गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। वही, शिवसेना ( उद्धव गुट ) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे वह पहलगाम आतंकवादी हमला हो या ऑपरेशन सिंदूर सरकार जवाबदेही नहीं दिखा रही है। सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि राहुल गांधी सभी नेताओं को फोन कर बैठक में आने का न्योता दे रहे हैं।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है। हमारे पास सबूत हैं कि लोकसभा चुनावों में धांधली हुई। करीब 1.5 फर्जी वोटर मिले। उन्होंने कहा कि हमारे पास सबूत है कि लोकसभा चुनावों में धांधली हुई। चुनाव आयोग अब अस्तित्व में नहीं है। राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में गहन जांच की, जिससे यह तथ्य सामने आया है। हालांकि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को बुलाया था लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply