क्या इमरान खान खत्म कर सकते हैं अफगानिस्तान-पाक सीमा की झड़प? सरकार को मिला ये ऑफर
Imran Khan Supporters Protest: पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनके परिवार का आरोप है कि काफी दिनों से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया है। इस वजह से उन्हें इमरान खान की जान की सुरक्षा का परिवार वालों को डर सताने लगा है। वहीं, दूसरी ओर इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
इमरान को लेकर उठ रहे कई सवाल
पाकिस्तान में इमरान को लेकर बने हालात के बीच कई सवाल उठते हैं कि क्या इमरान के समर्थक पाकिस्तान में एक सियासी तूफान ला सकते हैं? जिसे रोक पाना आसिम मुनीर के बस की बात भी नहीं होगी? आखिर इमरान के समर्थकों के गुस्से से पाकिस्तान के सियासी गलियारों में सन्नाटा क्यों छा जाता है? क्या इमरान की पकड़ वाले खैबर पख्तून इलाके का पूरे देश में दहशत है या फिर इमरान उस कबीले से आते हैं, जिसका कनेक्शन अफगानिस्तान से भी है? इन सवालों के बीच इमरान खान के पाकिस्तान के एक खास इलाके और कबीलाई लोगों में मजबूत पकड़ की बात सामने आती है, जिनके गुस्से से पाकिस्तानी सेना भी डरती ह।
पाक सरकार को दिया ऑफर
इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं। भ्रष्टाचार के मामले सहित विरोध प्रदर्शन से जुड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत उन पर लगाए गए आरोपों का भी उन्हें सामना करना पड़ रहा। अभी जब अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर दोनों देशों के बीच झड़पें शुरू हुई तो इमरान खान ने पाक सरकार को एक ऑफर दिया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान के साथ बैठक के बाद अदियाला जेल के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बैरिस्टर गोहर ने कहा कि इमरान ने यह संदेश भेजा है कि मैं आप लोगों को प्रस्ताव देता हूं कि मुझे पैरोल पर रिहा कर दें और मैं आपके लिए अफगानिस्तान की समस्या का समाधान कर दूंगा।
इमरान की बहन ने कही थी ये बात
कुछ समय पहले इमरान की बहन नोरीन नियाजी ने भी यही बात कही थी, जिन्होंने कहा था कि पीटीआई संस्थापक को अफगान शरणार्थियों को जल्दबाजी में वापस भेजने से दुख हुआ है, जबकि पाकिस्तान ने दशकों तक उन्हें शरण दी थी। नोरीन के अनुसार, इमरान ने कहा कि शांति स्थापित करना राजनेताओं का काम है और उन्होंने पैरोल पर रिहा होने पर इस कोशिश में अपनी भूमिका निभाने की पेशकश की।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply