Haryana Weather: भारी बारिश से हरियाणा के लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, सड़कें बनी तालाब
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुरखास रोड की दयनीय स्थिति से अधिकारी वाकिफ होने के बावजूद निर्माण कार्य में कभी टेंडर के नाम पर तो कभी फाइल पास ना होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं, हालात नरक से भी बदतर हो गए है। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को प्रतिदिन हादसों के बीच होकर गुजरना पड़ता है। अधिकारियों के झूठे दावों के बीच जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है और बदहाल सड़कों के निर्माण को लेकर जनता लगातार प्रशासन और सरकार से अपील कर रही है। लेकिन कोई सफाई समाधान ना होने की उम्मीद अभी नजर नहीं आ रही।
प्रदेश की सरकार द्वारा विधानसभा की सड़कों के सुधार के लिए 25-25 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है लेकिन सोनीपत जिले की सड़कों की बदहाली लोगों के लिए नासूर बनी हुई है, सोनीपत से पुरखास रोड पर जटवारा, शहजादपुर, सांदल खुर्द समेत कोई गांव के लोगों का जीवन नारकीय बनाने में प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। मानसून से पहले नेताओं ने निजात दिलाने का आश्वासन दिया था। यहां तक कि पिछले मानसून का सीजन भी इसी प्रकार के आश्वासन पर निकल गया कि मानसून के बाद सड़के बना दी जाएंगी लेकिन तारीख पर तारीख देकर जनता को टूटी हुई सड़कों पर चलने के लिए मजबूर किया हुआ है।
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में करीबन 14 सड़कें हैं और करीबन 24.35 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होना है। सोनीपत ब्लॉक में 9 सड़कों पर करीबन 13.18 करोड रुपए, इसी प्रकार राई विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कों पर 21.30 करोड़, वही खरखोदा में भी सड़कों पर 25 करोड़ और वहीं गोहाना में 19 सड़कों पर 24 करोड़ खर्च किए जाने हैं।
नेता और अधिकारियों ने मानसून से पहले सड़कों के निर्माण कार्य होने का दावा किया था कि लेकिन दोनों के दावे धरातल पर ध्वस्त नजर आ रहे हैं। मानसून की बारिश में सड़कें तालाब बनी हुई है और गहरे गड्ढों का राहगीरों को पता ना चल पाने के कारण अक्षर पानी में गिर जाते हैं और हादसे प्रतिदिन हो रहे हैं और यह स्थिति केवल ग्रामीण स्तर पर ही नहीं बल्कि शहरी स्तर पर सड़कों पर भी देखी जा सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply