हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया को स्टेज शो के दौरान आया गुस्सा, बदतमीजी करने वालों को मंच से लगाई फटकार
Pranjal Dahiya News: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर प्रांजल दहिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक लाइव स्टेज शो के दौरान दिखा उनका गुस्सा है। हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में जब कुछ दर्शकों ने हदें पार करने की कोशिश की, तो प्रांजल ने मंच से ही उन्हें सख्त शब्दों में जवाब दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रांजल दहिया एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थीं। मंच के सामने खड़ी भीड़ में कुछ लोग लगातार शोर मचा रहे थे और एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे। बार-बार समझाने के बावजूद जब स्थिति नहीं संभली, तो प्रांजल का सब्र टूट गया और उन्होंने मंच से ही दर्शकों को फटकार लगाई।
ताऊ पर भड़की प्रांजल
वायरल वीडियो में प्रांजल दहिया कहते हुए सुनाई देती हैं कि आपकी भी बहू-बेटी है। ताऊ, तू… तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। मुंह न फेर, जैकेट वाले, तुम्हीं से कह रही हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहो और सर, कृपया स्टेज पर मत आइए, थोड़ा पीछे रहिए। हमारी परफॉर्मेंस अभी बाकी है। खुलकर एंजॉय कीजिए, लेकिन हमारे साथ सहयोग भी करें।
सपोर्ट में उतरे फैंस
ये विडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो फैन्स प्रांजल के समर्थन में उतर आए। कई यूजर्स ने उनके साहस की तारीफ की और कहा कि कलाकार को सम्मान मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार कोई खिलौना नहीं होता। वहीं दूसरे ने कहा कि समस्या बताना भी लोगों को गलत लगता है, यही सोच बदलनी चाहिए।” हालांकि, कुछ लोगों ने उनके व्यवहार को ‘घमंड’ भी बताया।
इन गानों ने बनाया स्टार
गौरतलब है कि प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक-टॉक से की थी, जहां उनके वीडियो काफी लोकप्रिय हुए। इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों में काम मिला। ‘52 गज का दामन’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली, जबकि ‘बालम थानेदार’, ‘जिप्सी’, ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पर’ और ‘चमक धूप की’ जैसे गानों ने उन्हें स्टार बना दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply