NUH VIOLENCE: नूंह हिंसा पर अनिल विज ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश, केंद्र से मांगी मदद
नूंह: हरियाणा के नूंह में VHP द्वारा भगवा यात्रा निकाले जाने के दौरान हुए दंगों में कई गाड़ियां जल दी गई और जम कर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों द्वारा नूंह में कई जगह गोलियां चलाई जा रही है। नूंह में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है कि पुलिस को कानून व्यवस्था दरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके इलावा केंद्र से मदद मांगी गई है और केंद्र द्वारा भेजी जा रही फोर्स को उन सभी जगाहों पर भेजा जाएगा जहां लोग फंसे हुए हैं ताकि उन्हें एयर ड्रॉप किया जा सके। विज ने बताया कि मेवात के SP छुट्टी पर है और पलवल के SP के पास चार्ज है और SP पलवल, DGP और ACS होम से उनकी बात हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। हमारा पहला उदेश्य है वहां पर शांति कायम करना है और हालत पर काबू करना।
आपकोक बता दें कि हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए 31 जुलाई शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी ये वो चार जिले हैं जहां धारा 144 लागू है।
Leave a Reply