करनाल में नशा माफिया पर रेड करने गई नारकोटिक्स टीम पर हमला, सब इंस्पेक्टर गंभीर घायल, हवाई फायरिंग से बची जान

HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल ज़िले की तरावड़ी तहसील की दुर्गा कॉलोनी बुधवार देर रात रणभूमि में तब्दील हो गई। एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम जब रेड करने पहुंची, तभी अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले की सीधी चपेट में आए सब इंस्पेक्टर रोहताश मलिक खून से लथपथ होकर ज़मीन पर गिर पड़े।हालात बेकाबू होते देख डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। सैकड़ों की भीड़ को काबू में करने के लिए तीन हवाई फायर करने पड़े। तभी पुलिसकर्मी घायल रोहताश को भीड़ से निकालकर सुरक्षित अस्पताल ले गए।
महिलाओं ने भी किया हमला
एएसआई बलवान सिंह के मुताबिक, इस हमले में 5-6 महिलाएं भी शामिल थीं। लाठी-डंडों के साथ-साथ तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। यह हमला पूर्व दर्ज एनडीपीएस केस से जुड़ा बताया जा रहा है।पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के कारोबार से जुड़े हर आरोपी पर शिकंजा कसा जाएगा।
नशा माफिया के खिलाफ दबाव बढ़ाने पर हुआ हमला"
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों पर कार्रवाई की जा रही थी, वे लंबे समय से नशे के धंधे में सक्रिय हैं। रेड का विरोध करने के लिए ही ये हिंसक हमला रचा गया।फिलहाल घायल सब इंस्पेक्टर रोहताश अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एएसआई बलवान सिंह (डायल 112 टीम) हमारी टीम ने फायरिंग कर सब इंस्पेक्टर की जान बचाई। हमला अचानक और बहुत खतरनाक था। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि हमले में शामिल कई लोगों को डिटेन कर लिया गया है। बाकी को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply