‘23 साल बाद जूतों की याद कैसे आई? सबको कोर्ट में घसीटकर माफी मंगवाऊंगा’, अभय चौटाला का पूर्व IPS आर.एस.यादव पर करारा हमला
HARYANA NEWS: हरियाणा के जींद में इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज जींद में मीडिया से बात करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी रामसिंह यादव (आर.एस. यादव) और उनके समर्थकों पर तीखा प्रहार किया। चौटाला ने 2003के कथित “जूतों से पिटाई” वाले पुराने आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र है और अब वे चुप नहीं बैठेंगे। “जो मुझको बदनाम कर रहे हैं, सबको कोर्ट लेके जाऊंगा।
अभय ने कहा मैं अकेले आर.एस. यादव को नोटिस नहीं भेजूंगा, मैं कईयों की तसल्ली करवाऊंगा। जिन-जिन लोगों ने षड्यंत्र के तहत मुझको बदनाम किया है, सबको नोटिस भेजूंगा। मुझको बदनाम करने वाले कोर्ट में खड़े-खड़े माफी माँगेंगे। जब आर.एस. यादव के पास नोटिस जाएगा, वो भी कोर्ट में खड़ा होके माफी माँगे। आर.एस. यादव को 23साल बाद कैसे याद आया कि मुझको जूतों से पीटा गया है? अभय ने कहा जो लोग जो लोग ‘महम-महम’ चिल्लाते फिरते हैं, उनका भी बहम निकाल दूंगा। उनको भी नोटिस भेजूंगा।
यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाने के योग्य ही नहीं हैं- अभय चौटाला
अभय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रोहतक यूनिवर्सिटी ए प्लस ग्रेड छह पायदान घटकर 11वें स्थान पर आ गई है। जींद यूनिवर्सिटी में स्कूल लेक्चरर कैडर के शिक्षकों को लगाया गया है जबकि वह कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाने के योग्य ही नहीं हैं। सरकार बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी की बात करती है लेकिन लेक्चरर की 70 भर्तियों में से 32 बाहर के हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply