HARYANA NEWS: कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर बोलीं शैलजा, कहा- हरियाणा के हर घोटाले की जांच होगी
HARYANA NEWS: हरियाणा के भिवानी में कांग्रेस की संदेश यात्रा में पहुंची। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल दबाव के रूप में कर रही है और जब कोई नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है। तो वो गंगा नहाया हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही हरियाणा के हर घोटाले की जांच होगी।
कुमारी सैलजा ने सबसे पहले हुड्डा गुट के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि सबसे पहले हमने सरकार बनानी है। बाकि बातें हाईकमान तय करेगी। उन्होंने कहा कि आज हुकूमत करने वाले किस प्रकार ED व CBI का दुरूपयोग कर रहे हैं। ये पूरा देश व पूरी दुनिया देख रही है। चाहे नेता हो, व्यापारी हो या मीडिया, बीजेपी को जो कोई पसंद नहीं आता, तो ईडी का प्रयोग करते हैं और वो बीजेपी में शामिल हो जाए तो फिर गंगा नहाया हो जाता है।
कुमारी शैलजा ने कि ED व CBI तो BJP के लिए वरदान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेपर लीक, नौकरी, शराब, रजिस्ट्री समेत ना जाने कितने घोटाले हुए, पर सभी ना जाने किस कूएं में डाल दिए। शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी घोटालों की जांच होगी। संदेश यात्रा में कांग्रेस का SRK ग्रुप गुटबाज़ी को नकार रहा है। वहीं बीजेपी पर जमकर हमला किया जा रही है और साथ ही इशारों ही इशारों में हुड्डा गुट को भी लेपेटा जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि जनता SRK गुट का सरकार बनाने का सपना पूरा करती है या नहीं।
कुमरी शैलजा ने लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में घोटाले दर घोटाले सामने आते रहे, लेकिन एक बार भी जांच अपने नतीजे तक नहीं पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक, प्रमाणपत्र घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला समेत दर्जनों घोटाले प्रकाश में आए, लेकिन किसी आरोपी को सजा नहीं हुई। इन्हें दबा दिया गया। इसके बावजूद भी भाजपा के भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा किया जा रहा है। इसी दोगले चेहरे को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस द्वारा जनसंदेश यात्रा निकाली जा रही है।
भाजपा सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है- किरण चौधरी
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है। ऐसे में हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत करवाने के लिए लिए कांग्रेस द्वारा जनसंदेश यात्रा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों देने का वायदा किया था, जो कि पूरी तरह से जुमला साबित हुआ, क्योंकि आज हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन योग्य होने के बावजूद भी उसे रोजगार नहीं सिर्फ धक्के ही मिल रहे है।
Leave a Reply