Haryana Assembly Budget Session 2024: ‘…वर्तमान बीजेपी सरकार बहुत आगे है’ रोजगार को लेकर सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा दावा
Haryana Assembly Budget Session 2024: रोजगार को लेकर सीएम मनोहर लाल ने बडा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं पिछली सरकार के 10साल के कार्यकाल में जितनी भर्ती हुई थी उसके औसत में वर्तमान बीजेपी सरकार बहुत आगे है। उन्होंने बताया कि इस महीने की आखिरी तक 28से 29सरकारी भर्ती के परिणाम जारी कर देंगे। हमारी भर्तियों को रोकने का काम भर्ती रोको गैंग कर रहा है। भर्तियों में तेजी लाने के लिए हमने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू किया नए नियम बनाए।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया अब चार गुना एंट्रेस टेस्ट पास युवाओं को बुलाया जाता है। सरकार के पास एक मांग आई है ज्यादा युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए इसके ऊपर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भी 600गांव है जहां बिजली के बिल नही भरे जाते , सीएम ने कहा दुख के साथ कहना पड़ता है कि मेरा गांव भी उसी इलाके में है।
बिजली पर बोले सीएम मनोहर लाल
बिजली को लेकर सीएम ने कहा कि हम उन गांवों का कम करते है जहां फाल्ट डिफॉल्ट है। उन्होंने कहा कि जो बिजली हमने खरीदी है पहले से सस्ती खरीदी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि थर्मल की अपनी कॉस्ट से सस्ती बाहर से मिलती है। सीएम ने कहा कि सीआरसी ने नियम बना दिया है कोई कंपनी 12रुपये से जयदा में नहीं खरीदेगी। सीएम ने कहा 800 मेगावॉट थर्मलप्लांट यमुनानगर में बहुत जल्दी उसकी शूरूवात हो जाएगी , उड़ीसा में 800 मेगावॉट का कॉन्ट्रेक्ट कर दिया है।
Leave a Reply