आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 40 से ज्यादा विधायकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
Gujarat News: आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। जहां एक साथ 40 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफा गुजरात के भरूच जिले से दिए गए हैं। आप के गुजरात प्रमुख इशुदान गढ़वी और आप अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष अमजद खान पठान ने पार्टी को आधिकारिक लेटर हेड पर ये सूचना दी है।
इन इस्तीफों पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में निष्क्रिय थे। नतीजतन, उन्हें नए संगठनात्मक ढांचे में समायोजित नहीं किया गया। आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये इस्तीफे पार्टी के लेटर हेड का दुरुपयोग करके दिए गए थे। मामले की सूचना राज्य स्तर पर दी गई है और प्रतिक्रिया में उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन बाद आया इस्तीफा
ये इस्तीफा विसावदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक भूपत भयानी के इस्तीफे के एक दिन बाद आया। दरअसल, बुधवार को आप विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा के बाद भयानी ने कहा था कि लोगों की सेवा करने के लिए ‘आप’ सही मंच नहीं था।
पत्रकारों से कही ये बात
इस्तीफा देने के बाद भयानी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले आप से भी इस्तीफा दे दिया है और वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि भयानी पिछले साल विधानसभा चुनाव में चुने गए आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों में से एक थे। इस चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था। यह पहली बार था जब आप ने राज्य विधानसभा चुनाव में कोई सीट हासिल की थी। बता दें, भूपत भयानी राज्य विधानसभा में जूनागढ़ के विसावडर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं गुजरात विधानसभा के सचिव डी एम पटेल ने बताया था कि विधानसभा अध्यक्ष ने भयानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
Leave a Reply