'घोड़ी, वेन्यू, मेन्यू, सब रेडी है...शादी के सवाल पर Kartik Aaryan ने किया बड़ा खुलासा
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में कार्तिक ने अपने अंदाज में फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर #AskKartik सेशन रखा, जिसमें उन्होंने बातचीत के जरिये अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कार्तिक ने उनके शादी के क्या प्लान्स हैं, इस पर खुलकर बात की।
एक यूजर ने कार्तिक से पूछा, 'आप अरेंज मैरिज करेंगे या लव मैरिज? माला आंटी (कार्तिक की मां) के पास रिश्ते तो बहुत आते होंगे? इस पर एक्टर ने मजेदार हाजिरजवाबी दी। उन्होंने जवाब में लिखा, 'मैरिज अरेंज्ड बाय लव। रिश्ते तो बहुत आते हैं...डेली।'एक यूजर ने पूछा कि वह शादी कब करेंगे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'घोड़ी, वेन्यू, मेन्यू, सब रेडी है, पर दुल्हन तो मिल जाए।' कार्तिक का ये जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
शादी के सवाल-जवाब के बीच एक यूजर ने कार्तिक से उनकी लव लाइफ पर भी क्वेश्चन किया। इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वह वायरल हो रहा है। दरअसल, #AskKartik सेशन में एक फैन ने पूछा, 'क्या आपने अपना सच्चा प्यार खोज लिया?' इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने लिखा, 'मुझे लगा था मैंने सच्चा प्यार खोज लिया है, लेकिन मैं प्यार के मामले में लकी नहीं हूं।'बताते चलें, कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज डेट 29 जून है। फिल्म में सुप्रिया पाठक, गजराज राव, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply