गौतम गंभीर की मां को कार्डियक अरेस्ट, इंग्लैंड दौरे को छोड़कर लौटे भारत
Gautam Gambhir News: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को कार्डियक अरेस्ट आया है। जिसके बाद गौतम गंभीर इंग्लैंड से वापस भारत लौट आए हैं। गौतम गंभीर की मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, सीमा गंभीर की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। गौतम गंभीर 11 जून को भारत आए। लेकिन माना जा रहा है कि वो 17 जून को एकबार फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। गौरतलब है कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के बाद गंभीर के लिए इंग्लैंड में होने वाले पांच मैचों की सीरीज काफी अहम हो गई।
Leave a Reply