धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उनके लिए आसान नहीं था
Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-क्रिकेटर धनश्री ने अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं। पहली बार ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के शो में नजर आईं और खुलकर अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की। धनश्री ने बताया कि किस तरह उनकी शादी और तलाक ने उन्हें एक पहचान में बांध दिया। सोशल मीडिया ट्रोलिंग, अफवाहों और अनगिनत अटकलों का सामना करने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को कभी गिरने नहीं दिया।
इंटरव्यू में बताई कहानी
धनश्री वर्मा ने एक इंटरव्यू में पब्लिक जजमेंट और वायरल विवादों की सच्चाई भी बताई। वहीं, तलाक के बाद प्यार, दर्द और हीलिंग का सफर कैसा रहा, इस पर भी बात की। एक डेंटिस्ट से डांसर और क्रिएटर बनने तक का सफर की भी कहानी इस इंटरव्यू में बयां किया। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक साल की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा है। पर सबसे ज्यादा सुर्खियां उस वक्त बनीं जब कोर्ट हियरिंग के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी। बाद में चहल ने बताया कि यह टी-शर्ट पहनना धनश्री को उनका आखिरी संदेश देने का तरीका था। अब कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और याद किया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था।
पारिवारिक मूल्यों को लेकर कही ये बात
इस बातचीत में धनश्री ने माना कि तलाक कभी आसान नहीं होता और इसे जश्न की तरह नहीं मनाना चाहिए। धनश्री ने बताया कि उन्होंने हमेशा मैच्योरिटी दिखाने का फैसला किया, बजाय ऐसे बयान देने के जो भले ही पब्लिक को पसंद आते, लेकिन पारिवारिक मूल्यों को दुख पहुंचाते। धनश्री ने कहा कि मैं अपने पारिवारिक मूल्यों या उनके पारिवारिक मूल्यों को आहत नहीं करना चाहती। हमें सम्मान बनाए रखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दर्द और दुख को स्वीकार करना जरूरी है, लेकिन अलगाव किसी को भी अपमानित करने का बहाना नहीं बनना चाहिए। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी और दोनों ने 2025 में आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला लिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply