अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग ड्रिमलाइनर विमानों की होगी जांच
Boeing Dreamliner Jets: अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में करीब 265 लोग मारे गए। वहीं, अभी कई लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने बड़ा फैसला लिया है। DGCA ने एयर इंडिया को बोइंग ड्रिमलाइनर विमानों की जांच का आदेश दिया है। साथ ही DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया 15 जून की मध्यरात्रि से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे। यानी उड़ान से पहले एयर इंडिया के बोइंग ड्रिमलाइनर विमानों के जिसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, कैबिन एयर कंप्रेसर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की जांच अनिवार्य होगी।
टेकऑफ को लेकर खास निर्देश
इसके अलावा टेक-ऑफ पैरामीटर्स की भी समीक्षा जाएगी। DGCA के आदेश के अनुसार, फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन को ट्रांजिट निरिक्षण में जोड़ा जाने और इस प्रक्रिया को अगले आदेश तक जारी रखी जाएगी। साथ ही पिछले 15 दिनों में बोइंग ड्रिमलाइनर विमानों में आ रहे बार-बार खराबियों की समिक्षा की जाएगी और उनसे जुड़े सभी मेंटेनेंस कार्यों को भी जल्दी निपाटने के आदेश दिए गए हैं। DGCA ने ये सभी आदेश एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से दिया है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
बोइंग के विमानों में पहले भी आई खराबी
गौरतलब है कि बोइंग की ड्रिमलाइनर विमानों को लेकर पहले भी शिकायत आई थी। जिसके कारण उसे तीन महीने के लिए बैन भी किया गया था। हालांकि, सुधार के बाद बोइंग से प्रतिबंध हटा लिया गया। इसके बावजूद समय-समय पर ड्रिमलाइनर में गंभीर खराबी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोइंग के इस विमान की छोटी-बड़ी कुल 171 घटनाएं सामने आई हैं। बोइंग विमान दुनिया भर में लगभग 6,000 दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसमें 415 घातक थीं और 9,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply