Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 4 करोड़ से 7 करोड़ हुआ MLA Fund
Delhi News: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने विधायकों को मिलने वाले MLA फंड की राशि को बढ़ा दी है। अब विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए 4 करोड़ की जगह 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में यह जानकारी दी।
सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा को बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में विधायक निधि 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई है। दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार सुबह शुरू हुआ। सत्र के दौरान दिल्ली के मंत्री ने यह भी कहा कि बजट 2023-24के संशोधित अनुमान में 100करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित की जायेगी।
Leave a Reply