UP Crime: प्रेम और बदले की साजिश ने ले ली दो जानें, हत्यारे सिपाही पर NSA कार्रवाई जारी
Lucknow Double Murder Case: प्यार, धोखा और हत्या, की वो कहानी जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया। मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके का है। जहां कुछ महीने पहले सिपाही महेंद्र ने पत्नी अपनी अंकिता (उर्फ दीपिका) के साथ मिलकर अपने पुराने प्रतिद्वंदी मनोज लोधी की हत्या की साजिश रची। 21 मार्च को अंकिता ने मनोज को लगभग 35 बार फोन किया और उसे बरकताबाद पुलिया पर मिलने बुलाया। जिसके बाद मनोज अपने दोस्त रोहित लोधी के साथ अंकिता की बुलाई जगह पर पहुंचा। वहां महेंद्र, अपने भांजे विनीत और तीन अन्य साथियों के साथ घात लगाए बैठा था। उन्होंने मनोज और रोहित की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने पहले ही महेंद्र और अंकिता को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस दोहरे हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए-रासुका) के तहत कार्रवाई की है।
वैवाहिक जीवन से जुड़ी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, काकोरी के इस दोहरे हत्याकांड की कहानी महेंद्र और अंकिता के वैवाहिक जीवन से जुड़ी है। जानकारी के मुताबिक, महेंद्र की पत्नी अंकिता और मनोज पहले एक-दूसरे से प्रेम करते थे, और दिसंबर 2024में महेंद्र को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह या तो पति का साथ दे या मनोज का। जवाब में अंकिता ने महेंद्र का साथ चुना। यहीं से शुरू हुई दोहरे हत्याकांड की खौफनाक साजिश। दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। बता दें कि महेंद्र 2018बैच का सिपाही है और वारदात के समय लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था।
कुल पांच लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि किशन खेड़ा गांव के महेंद्र और लालता खेड़ा के विनीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। इस दोहरे हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें से तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं और शेष आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने का काम जारी है।
Leave a Reply