कानपुर में चोरी के बाद घर में ही सो गया चोर, सुबह हुई जमकर पिटाई
Theft in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोर जिस घर में चोरी करने गया था, वहीं पर सो गया। इसके बाद जब सुबह घर के लोग उठे तो चोर को बिस्तर पर सोता देख चौंक गए। ये मामला नजीराबाद क्षेत्र का है। यहां पर देर रात नशे में धुत चोर ने दो भाइयों के घर में चोरी की। इसके बाद वह छोटे भाई के यहां पर सो गया। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, जिसके बाद चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद घर वालों ने चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में धुत था चोर
कानपुर के मरियमपुर रेलवे लाइन में रहने वाले फैक्ट्री कर्मी विनोद कुमार और उनका छोटा भाई एक दूसरे के घर के पास ही रहते हैं। शनिवार देर रात मुहल्ले में रहने वाला अरुण कुमार नशे की हालत में विनोद कुमार के घर में घुस गया, जहां उसने अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की। इसके बाद वह विनोद के छोटे भाई अनिल के यहां पहुंचा और वहां पर भी चोरी की।
वह इतने नशे में था कि नकदी और जेवरात चोरी करके जेब में रखने के बाद अनिल के घर पर ही सो गया। सुबह जब अनिल ई-रिक्शा चलाने के लिए जाने को उठे तो अपने घर में अरुण कुमार को सोता देखकर चौंक गए। इसके साथ ही उनकी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था, जिसे देख वह दंग रह गए।
चोर के पास से मिली नकदी और जेवर
इसके बाद उन्होंने अरुण की तलाशी ली तो नकदी और जेवर बरामद हुए। अनिल ने शोर मचाया तो उनकी पत्नी बबली भी वहां आ गई। धीरे-धीरे पड़ोस के लोग भी वहां जमा होने लगे और लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की और उसे नजीराबाद पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उससे माल बरामद कर जेल भेजा गया है।
Leave a Reply