सीएम योगी का बड़ा एलान, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा होली पर फ्री गैस सिलेंडर
Free LPG Cylinder: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेकैबिनेट की बैठक में LPGसिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाने का ऐलान किया था। अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के उज्ज्वला लाभार्थियों को होली का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, त्योहार पर उत्तर प्रदेश 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की होगी होली रंगीन
उत्तर प्रदेश के लोगों को होली के मौके पर फ्री गैस सिलेंडरर दिया जाएगा। इस एलान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। इसके जरिए राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें, फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण होगा, जिसमें सरकार ने 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिलेगा।
दिवाली पर दिए गए थे फ्री गैस सिलेंडर
इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिये थे। आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 2312 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था। इसके बाद 10 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि ट्रान्स्फ़र करने को स्वीकृति दी थी।
300 रुपये की सब्सिडॉ
बता दें, चालू वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजनाके लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त योगी सरकार होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (रीफिल) उपलब्ध कराकर जनता को राहत दे रही हैं।
अब तक 1.31 करोड़ सिलेंडर डिलिवर
योगी सरकार की इस योजना में पहले चरण में दीपावली के मौके पर 1 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.30 लाख फ्री सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी हुई थी, तो वहीं 01 जनवरी से अब तक 50.87 लाख सिलेंडर की डिलिवरी की जा चुकी है। यानी लगभग 1.31 करोड़ LPG Cylinder Refill की डिलिवरी हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply