इंद्रलोक नमाज विवाद में ओवैसी की एंट्री, कहा- मुसलमानों की इतनी बड़ी बेइज्जती क्यों की जा रही है
Asaduddin Owaisi Reacts To Inderlok Incident: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर नमाज अदा कर रहे मुसलमानों को लात मारने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।औवेसी ने मीडिया से कहा कि कल दिल्ली के इंद्रलोक में हुई नमाज की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इससे पता चलता है कि देश में मुसलमानों का कितना मान-सम्मान है।
‘मुसलमानों की इतनी बड़ी बेइज्जती क्यों की जा रही है’
औवेसी ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। इसलिए मैं प्रधानमंत्री और भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जिस व्यक्ति का अपमान हुआ वह किस परिवार से है? वह किस परिवार से है? आख़िर भारत के 17 करोड़ मुसलमानों, जो देश की आबादी का 14 प्रतिशत से अधिक हैं, का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है? सांप्रदायिकता और नफरत के इन सभी प्रदर्शनों को देखकर मुझे दुख होता है। लेकिन मुझे यकीन है कि अल्लाह इस नफरत को ज़रूर ख़त्म करेगा।”
‘मुसलमानों के साथ ऐसा सुलूक गर्व की बात’
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, "जो पुलिस वाला नमाजियों को लात मार रहा था, उसे तो सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन हम सब जानते हैं उसमें इतनी हिम्मत इसीलिए आई क्योंकि समाज के एक बड़े हिस्से में अब मुसलमानों के साथ ऐसा सुलूक करना गर्व की बात हो चुकी है। पुलिस वाले की गुलपोशी होगी, और शायद उसे भाजपा वाले अपना कैंडिडेट भी बना दें। जो लोग "सड़क अधिकार रक्षक" बन रहे हैं, वो ये बताएं कि गुड़गांव में तो मुसलमान पुलिस परमिशन से एक खाली प्लॉट में नमाज पढ़ते थे, संघियों को वो भी नहीं पचा। कई मजहबी और गैर-मजहबी लोग सड़कों का सांस्कृतिक काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नमाज से चिढ़ इसीलिए है क्योंकि इस्लाम के खिलाफ नफरत अब आम हो गई है।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply