Cabinet Decisions: किसानों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, कई फसलों पर MSP में की गई बढ़ोतरी
Cabinet Decisions: दालों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मोदी सरकार ने देश में दालों के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला लिया है। दालों के प्रोडक्शन को बढ़ाने से किसानों को भी फायदा मिलेगा। मोदी सरकार ने मूंग, अरहर और उड़द की दाल पर एमएसपी (MSP) यानि न्यूनत्तम समर्थन मुल्य में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों पर एमएसपी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है।
आपको बता दें कि, कैबिनेट बैठक की इस बैटक में मूंग दाल पर एमएसपी 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। अरहर दाल के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। वहीं उड़द दाल पर भी एमएसपी में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दि गई है।
दालों की प्रोडक्शन में होगी बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से किसानों को हो बड़ा फायदा होगा। सरकार का ये फैसला किसानों को अरहर दाल की ज्यादा बुआई करने के लिए प्रेरित करेगा इसके साथ ही किसानों को दाल की उपज पर ज्यादा कीमत भी मिलेगी। ट्रेडर्स से लेकर मिलर्स ने भी सरकार से अरहर दाल की एमएसपी को बढ़ाने की मांग की थी जिससे की देश में अरहर दाल की प्रोडक्शन बढ़ सके। पिछले कुछ महिनों से अरहर दाल में 10 फीसदी स ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।
धान पर भी बढ़ी MSP
अन्य खरीफ फसलें जैसे धान(कॉमन) के MSP को 2040 रुपये से बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। ए ग्रेड धान के MSPको 2060 रुपये से बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। साथ ही मक्के पर एमएसपी 1962 रुपये से बढ़ा कर 2090 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सरपाकर की और से कपास के एमएसपी में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही मूंगफली में भी 9 फीसदी का इजाफा किया गया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पिछले कई सालों में इस साल एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply