घर खरीदने पर BV Free! इस बेतुके ऑफर पर बुरी तरह फंसी कंपनी, जानें क्या है पूरा मामला
China Real Estate Market: रियल एस्टेट कंपनियां घर खरीदने के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आती हैं,जिसमें भारी छूट से लेकर मुफ्त पंजीकरण तक सब शामिल है। लेकिन, इन दिनों एक ऑफर पूरी दुनिया में सुर्खियों का विषय बना हुआ है। ऑफर था, 'घर खरीदो और मुफ्त पत्नी पाओ'। इस एड के वायरल होने के बाद कंपनी को कड़ी फटकार लगाई गई।
आपको बता दें कि, ये ऑफर चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी ने दिया था। चीन का प्रॉपर्टी बाजार इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है, ऐसे में घरों की बिक्री बढ़ाने के लिए चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी ने यह ऑफर दिया है।
किस कंपनी ने दिया ये बेतुका ऑफर?
चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांडे दिवालिया हो गई है। इसका असर चीन के प्रॉपर्टी बाजार और अन्य कंपनियों पर भी पड़ा। इस संकट के बीच एक और रियल एस्टेट कंपनी ने भी खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। रियल एस्टेट बाजार में चल रहे इस संकट के कारण चीन के 4 बड़े शहरों में घरों की कीमतें 11 से 14 फीसदी तक गिर गई हैं और नए घरों की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
विज्ञापन वायरल होने पर लगा जुर्माना
चीन के रियल एस्टेट बाजार में उथल-पुथल के बीच तियानजिन स्थित एक कंपनी ने घरों की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को हास्यास्पद ऑफर दिए। कंपनी ने अपने प्रचार में कहा, 'घर खरीदो, मुफ्त पत्नी पाओ।' कंपनी का यह विज्ञापन वायरल होने लगा और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने लगा। इसके बाद मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी पर 4184 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 3.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं इस तरह के बेतुके ऑफर इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वहां के रियल एस्टेट बाजार की हालत खराब है और वह बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है।
Leave a Reply