Bigg Boss OTT2: Salman Khan की फटकार से टूटे एल्विश, फैंस ने लगा दी भाईजान की क्लास
Bigg Boss OTT2 Update : बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल रहा है। आए दिन घर में किसी न किसी चीज को लेकर घर में बहस देखने को मिल रही है। वहीं हाल में वीकेंड का वार हुआ जिसमें बेबिका और एल्विश को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा और इस दौरान सलमान ने जमकर फटकार लगाई। लेकिन कुछ ऐसा हो गया की शो खत्म होने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सलमान की क्लास लगा दी।
एल्विश को सुनाई खरी खोटी
दरअसल, सबसे पहले सलमान खान ने बेबिका और मनीषा रानी के बीच हुई बहस के लिए बेबिका की क्लास लगाई उसको बाद एल्विश को अपने शिकंजे में लिया। उन्होंने बेबीका धुर्वे के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका फुटेज सलमान खान ने उन्हें दिखाया और खरी-खोटी सुनाई। सलमान ने कहा कि उन्हें कुछ मीनिंगफुल करना चाहिए, ना कि फालतू की चीजें। सलमान ने एल्विश से कहा- "कितने फॉलोअर्स होंगे भाई? बढ़ाना चाहते हो या घटाना चाह रहे। अगर अच्छा कॉन्टेंट डालोगे, अच्छी बातें करोगे- मोटिवेशनल, कॉमेडी, फिटनेस, ये क्रिन्ज कॉन्टेंट डालकर फायदा क्या है।" इसके बाद सलमान खान ने फिर एल्विश यादव के फैन फॉलोइंग पर कमेंट किया और कहा कि क्या उनके फॉलोअर्स उन्हें फ्री में जॉइन करते हैं या पैसे लेते हैं। सलमान ने आगे कहा कि वो अपनी मातृभाषा हरियाणवी को बदनाम न करें।
मां से कराई बात
एल्विश को मोटिवेट करने के लिए सलमान खान ने उनकी मां से उनकी बात भी करवाई। मां को वीडियो कॉल पर देखते ही एल्विश टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। एल्विश की मां ने उन्हें समझाया और उन्हें अपना प्यार दिया। बाद में सलमान ने बताया कि उन्होंने उनके द्वारा बोले गए स्टेटमेंट को उनकी मां को नहीं दिखाया है तो वह फिक्र न करें। भाईजान के जाने के बाद एल्विश, अभिषेक और मनीषा ने बेबीका से माफी मांगी।
सलमान हुए ट्रोल
एपिसोड के खत्म होने के बाद ही सलमान खान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। और एल्विश के फैंस ने सलमान खान की क्लास लगा दी। लोग सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस शो की रेटिंग्स कम करने की मांग कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply