अमेरिकी पुलिस का अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, गुरुद्वारों में पहुंच कर रही छानबीन
American Police Action Against Illegal Immigrants: सत्ता में आने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप फुल फॉर्म में आ चुके है। जिस वजह से अमेरिका में उथल-पुथल मची हुई है। जहां एक तरफ ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद से अमेरिका के हित के लिए कई बदलाव किए। तो वहीं, दूसरी तरफ देश में रह रहे अवैध प्रवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी पुलिस लगातार अवैध प्रवासियों को ढूंढने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अब पुलिस अवैध प्रवासियों की तलाश में गुरुद्वारों में घुस चुकी है। जिसका सिख संगठन काफी विरोध कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के पुलिसकर्मी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गुरुद्वारों की जांच कर रहे है। इस जांच से सामने आया है कि सिख अलगाववादी और अवैध प्रवासी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के कुछ गुरुद्वारों का इस्तेमाल करते आए हैं।
अमेरिकी पुलिस ने क्या कहा?
अमेरिकी पुलिस का कहना है कि अब अवैध प्रवासी इस गिरफ्त से बचने के लिए अमेरिका के स्कूलों और चर्चों का भी सहारा नहीं ले सकेंगे। पुलिस ने सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDF) के दिशा-निर्देशों को निरस्त करने पर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि इस दिशा-निर्देश में पूजा स्थलों जैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। क्योंकि पहले पूजा स्थलों पर इश तरह की कार्रवाई प्रतिबंधित थी।
SALDF की निदेशक ने क्या कहा?
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDF) ने बताया कि पुलिस की ये कार्रवाई हमें परेशान करने वाली है। क्योंकि अब धीरे-घीरे अमेरिकी पुलिस न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गुरुद्वारों में घुस रहे है। वहीं, SALDF की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि हम होमलैंड सुरक्षा विभाग के संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा खत्म करने से परेशान है। इसी के साथ गुरुद्वारों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाए जाने के फैसले से बेहद चिंतित भी हैं।
SALDF की निदेशक का कहना है कि गुरुद्वारा सिर्फ पूजा की जगह नहीं हैं। बल्कि ये एक अहम सामुदायिक केंद्र हैं। क्योंकि यहां सिखों और व्यापक समुदायों को मदद की जाती है। ऐसे में इन स्थानों को कानूनी कार्रवाई के लिए निशाना बनाए जाने गलत है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply