यूपी के बाद एमपी में भी बनी बात, कांग्रेस-सपा गठबंधन का इस सीट को लेकर हुआ समझौता
India Allience: यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मोहर लग गई है। वहीं अब यूपी में गठबंधन के बाद मध्य प्रदेश में भी सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। दोनों पार्टियों के बीच जो डील हुई है उसके तहत मध्य प्रदेश में सपा को एक सीट दी गई है। दरअसल, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सपा को खजुराहो की सीट देने का फैसला किया है। बता दें, एमपी में लोकसभा की 29 सीटें आती हैं। यहां पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता है।
यूपी में इन सीटों पर बनी बात
जब पिछला चुनाव हुआ था तो यहां में बीजेपी ने यहां की 29 में से 28 सीटें जीती थीं। उस दौरान कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी। यूपी में कांग्रेस को जो सीटें दी गई हैं, उनमें अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा के नाम शामिल है।
कई दिनों से चल रही थी उठा पटक
बीते कई दिनों ने सपा और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर उठा पटक चल रही थी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश के शामिल ना होने पर सियासत भी तेज हो गई थी। पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटों का ऑफर दिया था। लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजी नहीं है। सारा पेंच तीन सीटों को लेकर फंस रहा था। ये तीन सीटें हैं बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर। यहां से कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है लेकिन सपा इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी।समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, "अंत भला तो सब भला। गठबंधन होगा। सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, "कोई विवाद नहीं है।
Leave a Reply