फिल्मों के बाद अब राजनीति में अपना जलवा बिखेरेंगे Thalapathy Vijay, अपनी पार्टी का किया ऐलान
Thalapathy Vijay: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, थलापति विजय का जलवा अब सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि राजनीति के मैदान में भी देखने को मिलेगा। दरअसल,थलापति विजय ने अपनी पार्टी का ऐलान किया है जिसका नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ रखा है। सुपरस्टार ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो गया है और 2026 में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
कार्यकारी परिषद की बैठकों में लिया गया फैसला
अपने आधिकारिक बयान में सुपरस्टार विजय ने कहा है कि, ‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।’क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है।
लोगों के प्रति व्यक्त किया आभार
विजय ने कहा, ‘मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं। सुपरस्टार का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। थलपति विजय ने कहा, मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। सुपरस्टार ने कहा, राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ का शाब्दिक अर्थ ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’है। उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों में जश्न का माहौल है।
Leave a Reply