आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
LUCKNOW–AGRA EXPRESS ACCIDENT: यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादास होने की खबर सामने आई है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। कार में दंपत्ति की पत्नी और दो बच्चे सवार थे। ये लोग महांकुभ से रविवार की रात वापिस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान इनकी सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकरी स्थानीय पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस फौरन घटना स्थाल पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
हादसे में पत्नी सहित बच्चों की मौत
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा फतेहाबाद इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। यह हादसा करीब 12.30 बजे थाना फतेहाबाद इलाके में हुआ। इस हादसे में मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है। आगे पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे। तभी उनकी कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई।
झपकी लगने से कार हुई बेकाबू
एसीपी अमरदीप का कहना है कि हादसे में ओमप्रकाश और उनके परिवार के तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ओमप्रकाश ही चालक है उनकी झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply