Punjab Gas Leak: पंजाब में जहरीली गैस लीक से 9 लोगों की मौत, पुलिस ने इलाके को किया सील
Punjab Gas Leak: पंजाब के लुधियाना में रविवीर की सुबह एक बड़ हादसा हो गया है। लुधियाना के गयासपुर इलाके में जहरीली गैस लीक होने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोगों की हालत गंभीर हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन और राहत क्रमीयों ने बचाव अभीयान के चलते हादसे का शिकार हुए 11 लोगों को पास के अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतकों के शवों को कबजेमें ले लिआ है। वहीं आस पास के पूरे इलाके को खालि करवाया जा रहा है। हालांकि ये जहरीली गैस किसी फैक्ट्री से लीक हुई है, या सीवरेज से, अभी क्लीयर नहीं हुआ है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
एसडीएम लुधियाना वेस्ट स्वाति ने कहा है कि निश्चित रूप से यह एक गैस रिसाव का मामला है। इस मामले में राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा ' लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की दुखद है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply