पाकिस्तान में बाढ़ और भूस्खलन से 307 लोगों ने गवाई जान, कई अभी भी फंसे; राहत कार्य तेज
Pakistan Flood Havoc: मॉनसून का कहर पाकिस्तान में भी देखने को मिला। मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने पाकिस्तान में भयानक तबाही मचाई है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, विशेष रूप से बुनर जिले में हालात बेहद गंभीर हैं। पिछले 48घंटों में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 300से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 21अगस्त तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई गई है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ का कहर
मालूम हो कि पिछले दो दिनों में हुई तेज बारिश और बाढ़ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनर, शांगला, बाजौर, स्वात, मनसेहरा और बट्टग्राम जिलों में भारी तबाही मचाई है। जानकारी के अनुसार, बुनर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां 184से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शांगला में एक इमारत की छत गिरने से 34लोगों की जान गई। वहीं, पंजकोरा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे कई गांव और कस्बे जलमग्न हो गए हैं।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के मुताबिक, शनिवार सुबह तक 307लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और गिलगित-बाल्टिस्तान में भी बाढ़ ने कहर बरपाया है। यहां लगभग 10से 15लोगों की मौत की खबर है। जबकि कराकोरम राजमार्ग जैसे प्रमुख मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
राहत-बचाव कार्य जारी
पाकिस्तान सरकार और सेना ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) और सेना की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और मलबे से शव निकालने में जुटी हैं। लगभग 2,000बचावकर्मी नौ जिलों में राहत कार्यों में लगे हैं, लेकिन टूटी सड़कों और लगातार बारिश ने चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
बावजूद इसके सेना और सिविल टीमें मिलकर फंसे हुए लोगों को निकाल रही हैं। साथ ही, बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप और खाने-पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा प्रांतीय सरकार ने प्रभावित जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये की आपातकालीन सहायता जारी की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply