प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों में 10 हजार एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे - आशीष सूद
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुआ कहा कि दिल्ली के सरकार स्कूलों में 10000 एयर प्यूरीफायर हमारी सरकार लगाएगी। अगले चरण में सभी सरकारी स्कूलों के क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगा दिए जाएंगे।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपसे दिल्ली के प्रदूषण के संदर्भ में बात करने आया हूं। दिल्ली में प्रदूषण की प्रस्थिति के कारण क्या है। हमने इसे सुधारने के लिए बड़े बड़े कदम उठाए हैं। कल के हिंदुस्तान टाइम में एक खबर छपी थी कि दिल्ली के प्रदूषण में आस पास के राज्यों का बहुत बड़ा हाथ है हमारा अपना ख़ुद का कोई मौसम नहीं है। ये जो बेरोजगार नेता जो सरकार की निंदा करने के लिए कभी इंजीनियर बन जाते हैं। CAG की रिपोर्ट कहती है कि आस पास के राज्यों की वजह से प्रदूषण हो रहा है।
भलस्वा लैंड फिल्ड साइट को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा दावा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कैबिनेट आशीष सूद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे हम ओड इवन लाए थे जो बहुत क्रांतिकारी कदम लाए थे इंजन ऑन इंजन ऑफ लाए थे। डीपीसीवी की रिपोर्ट के अनुसार ये कदम कोई इफेक्टिव नहीं था। ये सरकार दिल्ली के सफ़ाई कर्मचारियों को पैसा नहीं देती थी कूड़े पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये केवल शोर मचाते रहे केंद्र सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ठीक करने काम करती थी उस पर ये अर्चन डालते थे। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद इन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ठीक करने के लिए फंड दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंड फिल्ड साइट को दिल्ली सरकार खत्म कर देगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply