मातम में बदली में जन्मदिन की खुशियां! बूंदी में चार भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Bundi Road Accident: राजस्थान के बूंदी में एक दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक डंपर का अचानक टायर फट गया, जिसकी वजह से डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए एक क्रेन को टक्कर मारते हुए कार के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा बूंदी जिले में शुक्रवार को नेशनल हाईवे नंबर 52 पर सिलोर पुलिया के पास हुआ। जहां एक बजरी से भरे एक डंपर का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघते हुए रॉन्ग साइड चली गई। डंपर ने पहले एक क्रेन को टक्कर मारी और फिर हवा में उछलते हुए सीधे एक कार के ऊपर जा गिरा। डंपर में भरी बजरी और उसके भारी वजन के कारण कार पूरी तरह दब गई। हादसे में चार भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी लोग जन्मदिन समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई।
चार भाईयों की दर्दनाक मौत, 1 घायल
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45), आज़मीउद्दीन (40) और उनके चचेरे भाई सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है। यह सभी लोग राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे। साथ ही हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गए। जिसको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply