क्या है इजरायल का ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' ? बेंजामिन ने बताया उद्देश्य
Iserael vs Iran: इजरायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है। जिसे "ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों और बैलिस्टिक मिसाइल सुविधाओं पर लक्षित हमले किए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को देश के अस्तित्व के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि यह तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से उत्पन्न खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।
ऑपरेशन का मकसद
ऑपरेशन राइजिंग लॉयन का प्राथमिक उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बनने वाली उसकी सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना है। नेतन्याहू ने एक टीवी संबोधन में कहा "ईरान दशकों से इजरायल के विनाश की धमकी दे रहा है और उसने नौ परमाणु बम बनाने लायक यूरेनियम संवर्धन कर लिया है।" इजरायल का दावा है कि इस ऑपरेशन में ईरान की नतांज परमाणु सुविधा को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। जहां यूरेनियम संवर्धन का काम चल रहा था।
हमले की तीव्रता और प्रभाव
इजरायली वायुसेना ने गुरुवार देर रात तेहरान सहित ईरान के कई संवेदनशील इलाकों में प्री-एम्पटिव हवाई हमले किए। इन हमलों में दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक, मोहम्मद मेहदी तेहरानची और फेरेयदून अब्बासी, के मारे जाने की खबर आऊ है। इसके अलावा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ हुसैन सलामी और जनरल स्टाफ के चीफ मोहम्मद बाघेरी के मारे जाने की भी खबरें हैं लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
मोसाद की भूमिका और रणनीति
इस अभियान में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की भूमिका अहम रही है। मोसाद ने ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और हवाई रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय करने के लिए गुप्त ऑपरेशन चलाए। इजरायल का दावा है कि उसने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जिससे आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। हालांकि ईरान ने हमलों में सीमित नुकसान की बात स्वीकारी है, जिसमें उसके रडार सिस्टम को क्षति पहुंची।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने स्पष्ट किया कि इस हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन उन्होंने ईरान को अमेरिकी हितों को निशाना न बनाने की चेतावनी दी। दूसरी ओर ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है।
Leave a Reply