बम की धमकी मिलने के बाद एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिग, थाईलैंड में उतारा गया प्लेन
Air India Plane Emergency Landing: फुकेट से दिल्ली आ रही यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई है। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। इस विमान में करीब 150 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक फुकेट (HKT) से दिल्ली (DEL) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379के पायलट ने विमान में बम होने की सूचना मिलने पर फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मांगी। विमान में कुल 156यात्री सवाल थे। विमान में बम की सूचना मिलने पर फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इमरजेंसी सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
रनवे पर सुरक्षित उतरा विमान
थाईलैंड के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुरक्षित रूप से लैंड कर गई है आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है।
Leave a Reply