West Bengal Storm: जलपाईगुड़ी में अचानक आए तूफान में 5 लोगों की हुई मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल
West Bengal Storm: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक तूफान में कहर मचा दिया। अचानक आए तूफान में 5 लोगों की जान ले ली। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां एक ऐसा तूफान आया कि 2-3 मिनट में बहुत से घर क्षतिग्रस्त हो गए, 5 लोगों की मृत्यु हो गई। कुछ लोग घायल भी हैं। प्रशासन अपना काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "प्रशासन जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहेगा। जो नुकसान हुआ है उससे हम वाकिफ हैं सबसे बड़ी क्षति जो हुई है वह जानमाल की हानि है। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन को उनके आपदा प्रबंधन प्रयासों के लिए धन्यवाद देती हूं। डॉक्टर, नर्स और अस्पताल कर्मचारी स्थिति को संभालने के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं। बचाव कार्य पहले ही ख़त्म हो चुका है।
सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख
सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा ‘यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदाएं ला दीं, जिसमें मानव जीवन की हानि हुई, चोटें आई, मकान क्षतिग्रस्त हुए, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमों के अनुसार और एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply