'आतंकियों का साथ देने वाला', राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले लगे विवादित पोस्टर से मची हलचल
Rahul Gandhi Amethi Visit: इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे के लिए अमेठी पहुंचने वाले है। लेकिन इससे पहले कुछ अज्ञात लोगों ने जगह-जगह उनके नाम के पोस्टर लगा दिए। उस पोस्टर में राहुल गांधी के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इन पोस्टरों को अमेठी के कांग्रेस कार्यालय से लेकर बस स्टेशन समेत कई जगहों पर लगाया गया है। जिसमें लिखा है 'आतंकवाद का साथी राहुल गांधी।' इस पोस्टर के सामने आते ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
एक दिवसीय दौरे से पहले लगे पोस्टर
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद रायबरेली के मौजूदा सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। लेकिन इस दौरे से पहले अमेठी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अमेठी के कांग्रेस कार्यालय और बस स्टेशन समेत कई अन्य जगहों पर राहुल गांधी के लिए कई पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में राहुल गांधी के कुछ पुराने बयानों का हवाला देते हुए उन पर आतंकवाद को सपोर्ट करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी आतंकवाद का साथ देते है। इसके अलावा एक अन्य पोस्टर में लिखा है 'इंडी का हाथ पाकिस्तान के साथ।'
पुलिस ने हटाए आपत्तिजनक पोस्टर
इस पोस्टर के सामने आते ही प्रशासन में हलचल मच गई। पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने फिलहाल इन पोस्टरों को हटा दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि ये हरकत किसने की है। लेकिन पुलिस की छानबीन जारी है। लेकिन इस पोस्टर विवाद ने क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों को और तेज कर दिया है। बता दें राहुल गांधी अमेठी के पूर्व सांसद भी रह चुके है। जहां वह आज एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता अमेठी में संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे।
Leave a Reply