पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने बदला अपना सुर, बोले- सीजफायर समझौते पर रुकना काफी नहीं
Trump Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका एक शांति समझौता करना है, न कि सीजफायर समझौते पर रुकना। बता दें कि पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप लगातार सीजफायर की बात कर रहे थे, लेकिन अब सीधे शांति समझौते की बात करने लगे हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ट्रंप का कहना है कि सीजफायर समझौते अक्सर टिकाऊ नहीं होते, लेकिन शांति समझौता जंग को पूरी तरह खत्म कर सकता है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अलास्का में आज का दिन बहुत अच्छा रहा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात भी बहुत अच्छी रही। इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोप के कई नेताओं, जिनमें नाटो के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं, उनके साथ देर रात फोन पर बात हुई। हम सबने मिलकर ये तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच की जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका एक शांति समझौता है न कि सीजफायर।
ट्रंप करेंगे जेलेंस्की से मुलाकात
इसके साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस मुलाकात के बाद सबकुछ ठीक रहा तो राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं। इस समझौते से लाखों लोगों की जान बच सकती है। ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग को लेकर दुनिया भर में चिंता बनी हुई है। उनके इस कदम को एक बड़ी डिप्लोमैटिक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जो शायद इस लंबी जंग को खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है। अब सबकी नजरें ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात पर टिकी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply