राम मंदिर के गर्भ गृह का ढांचा हुआ तैयार, अब प्रथम तल और फर्श का होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. हाल ही में बीते दिनों मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. तस्वीरें सामने आने के बाद कहा गया था कि गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी हो चुकी है. गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी होने के बाद मूर्तियों में कलाकारी का काम चल रहा था, लेकिन अब निर्माणाधीन मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
गर्भगृह का ढांचा हुआ तैयार
बता दें कि, राम मंदिर के गर्भगृह का ढांचा पूरी तरह से तैयार हो चुका है. गर्भगृह का कार्य पूरा होने के बाद अब पहले तल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. हालांकि गर्भगृह के फर्श का काम भी अभी शुरू होने वाला है. फर्श के लिए डिजाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जानकारों की मानें तो तकनीक को लेकर भवन निर्माण समिति की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा. इसके बाद फर्श और पहले तल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
बैठक के बाद फिर शुरू होगा कार्य
बता दें कि, अभी राम मंदिर के पहले तल के निर्माण का कार्य रुका हुआ है. सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद ये निर्णाण कार्य शुरू हो जाएगा. भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 29 और 30 जून को अयोध्या में होने वाली है. हालांकि ये बैठक पहले ही होने वाली थी, लेकिन रायपुर में हुई केंद्रीय प्रबंध समिति और न्यासी मंडल की बैठक के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ गई है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply