बलूचिस्तान में बड़ा हमला...जाफर एक्सप्रेस फिर बनी निशाना, रेलवे ट्रैक पर बम धमाका; रॉकेट भी दागे
Balochistan Jaffar Express:पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन निशाने पर आई। रविवार को नसीराबाद जिले के राबी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने रेलवे ट्रैक पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट किया और ट्रेन गुजरने के कुछ सेकंड बाद इसे रिमोट से उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक से कुछ दूर चार रॉकेट दागे गए। गनीमत रही कि विस्फोट ट्रेन के पूरी तरह गुजर जाने के बाद हुआ और रॉकेट भी निशाने से चूक गए, जिससे कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, क्वेट्टा से पेशावर जा रही यह ट्रेन शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो इलाके से गुजर रही थी जब विस्फोट हुआ। धमाके से ट्रैक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण बलूचिस्तान से देश के बाकी हिस्सों के लिए रेल यातायात कुछ घंटों के लिए ठप हो गया। ट्रेन सिंध के जैकोबाबाद पहुंचने के बाद आगे रवाना हुई। नसीराबाद के एसएसपी गुलाम सरवर ने बताया कि हमलावरों ने दूर से रॉकेट लॉन्चर से गोले दागे, लेकिन कोई भी ट्रेन की बोगियों से नहीं टकराया।
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली जिम्मेदारी
प्रतिबंधित संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने रिमोट कंट्रोल IED से ट्रेन को निशाना बनाया और कई सैन्य कर्मी मारे-घायल हुए। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और ट्रेन सुरक्षित आगे बढ़ गई।
जाफर एक्सप्रेस पर लगातार हमले
यह साल की कई घटनाओं में से एक है जहां जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया। मार्च 2025 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन को हाईजैक किया था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे। उसके बाद जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भी विस्फोट और रॉकेट हमलों की घटनाएं हुईं। 29 अक्टूबर को नसीराबाद के ही नोटल इलाके में रॉकेट अटैक हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि बलूच अलगाववादी संगठन ट्रेन को इसलिए टारगेट करते हैं, क्योंकि इसमें अक्सर सुरक्षा बलों के जवान यात्रा करते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply