Bihar News: नालंदा में युवक के घर में घुसकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Nalanda Crime: विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद हो चुके हैं ताजा मामला नालंदा जिला का है जहां भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरातालाव गांव में मामूली से विवाद को लेकर युवक की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक पिछले 1साल से पानीपत में रहकर मजदूरी करता था और वह शनिवार को ही पानीपत से अपने गांव मोरातालाब लौटा था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले तीन सालों से अपने ही गोतिया से गली और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। यही विवाद फिर से रविवार की देर शाम तूल पकड़ लिया और इसी विवाद में घर में घुसकर युवक पवन पासवान की ईट पत्थरों से पिट पिट कर हत्या कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने लेकर आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपी सरयुग पासवान के ऊपर भी ईट पत्थरों से हमला कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गनीमत यह रही की पुलिस मौके के पर मौजूद थी अन्यथा मॉब लिंचिंग की घटना भी घट सकती थी। परिजनों ने बताया कि उसका गोतिया दबंग प्रवृत्ति का है अक्सर वह किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर भागनबीघा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं इस मामले में फिलहाल सरयुग पासवान की गिरफ्तारी हुई है। मौके पर स्पेशल की टीम को बुलाया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply