टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, गुवाहाटी टेस्ट के लिए कप्तान गिल का जाना हुआ कन्फर्म; BCCI ने दिया अपडेट
नई दिल्ली: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर समाने आई है। कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए जाना कन्फर्म हो गया है। इसको लेकर बीसीसीआई ने एक अपडेट जारी किया है। लेकिन इस बात पर अभी सस्पेंस है कि वह मैच में खेलेंगे या नहीं। भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी में मैच खेला जाएगा।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मुताबिक, शुभमन गिल पहले से बेहतर दिख रहे हैं। जिसके बाद यह तय किया गया है कि उन्हें 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी ट्रैवल करेंगे। हालांकि उनकी चोट पर लगातार नजर रखी जाएगी और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।
कोलकात्ता टेस्ट के दौरान लगी थी चोट
आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबला मुकाबला कोलकाता में 15 नवंबर को खेला गया। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लगी थी। जिसके बाद वॉशिंगटन सिंदर के आउट होने गिल उस दिन मैदान में उतरे थे। शुरूआती दो गेंदों पर गिल ने कोई रन नहीं बनाया। लेकिन उस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड स्कवायर लेग के ऊपर से साइमन हार्मर की गेंद पर स्वी कर चौका जड़ दिया। इस शॉट को खेलने के बाद शुभमन ने तुरंत अपनी गर्दन पकड़ ली। जिसके बाद उन्हें दर्द हुआ और गिल ने मैदान छोड़ दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply